बढ़ गई चीन-पाक की टेंशन, अमेरिका से ये खतरनाक किलर-ड्रोन खरीदेगा भारत

भारत और अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 31 MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन ड्रोन की डील पक्की कर ली है। क्वाड सम्मिट के मौके पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से हुई, जिस दौरान इस खास डील पर मुहर लगाई गई है। यह सौदा करीब 3 बिलियन डॉलर में हुआ है।

Sep 22, 2024 - 12:45
 20
बढ़ गई चीन-पाक की टेंशन, अमेरिका से ये खतरनाक किलर-ड्रोन खरीदेगा भारत
बढ़ गई चीन-पाक की टेंशन, अमेरिका से ये खतरनाक किलर-ड्रोन खरीदेगा भारत

भारत और अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 31 MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन ड्रोन की डील पक्की कर ली है। क्वाड सम्मिट के मौके पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से हुई, जिस दौरान इस खास डील पर मुहर लगाई गई है। यह सौदा करीब 3 बिलियन डॉलर में हुआ है। ये डील खासतौर पर भारत के चीन के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए की गई है, ताकि इंडियन बॉर्डर्स पर निगरानी और सुरक्षा को मजबूती मिल सके। 

यह ड्रोन न सिर्फ 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं, बल्कि 40 घंटे तक लगातार दुश्मन पर नजर रख सकते हैं। साथ ही, इनमें मिसाइल और लेजर-गाइडेड बम भी लगाए जा सकते हैं, जो इन्हें और खतरनाक बनाते हैं। आपको बता दें, ये वही किलर ड्रोन हैं, जिनसे अमेरिका ने अलकायदा के लीडर अल जवाहिरी को मार गिराया था। और अब इस ड्रोन से, चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है। बताया जा रहा है कि फिलहाल भारत इन ड्रोन्स का इस्तेमाल लद्दाख से लगी LAC पर करेगा, जहां चीन के साथ संघर्ष का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow