Elon Musk ने उड़ाई Netflix और Youtube की नींद, लॉन्च किया X टीवी एप्प 

दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक Elon Musk ने नेटफ्लिक्स और यूट्यूब को टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि मस्क वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लेकर आ रहे हैं।

Sep 3, 2024 - 15:26
 21
Elon Musk ने उड़ाई Netflix और Youtube की नींद, लॉन्च किया X टीवी एप्प 

दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक Elon Musk ने नेटफ्लिक्स और यूट्यूब को टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि मस्क वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लेकर आ रहे हैं। जिसे एक्स टीवी एप्प के नाम से पेश किया जा सकता है। इस पर लेटेस्ट मूवी, शोज का लुत्फ उठाया जा सकेगा। ये एप्प नेटफ्लिक्स जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स जैसा होगा। मस्क ने कहा है कि एंड्रॉइड टीवी के लिए एक्स टीवी एप्प का बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है। ये फिलहाल एलजी, अमेजन फायर टीवी, गूगल टीवी डिवाइस के लिए लाइव किया गया है। इसके लिए यूजर्स के पास X अकाउंट होना चाहिए। 

ये है इस एप्प की खासियत 

चलिए अब आपको एक्स टीवी की कुछ खास बाते बताते हैं। एप्प में स्टार्टओवर टीवी सर्विस मिलेगी। मतलब आप फिल्म या शो की शुरुआत को मिस नहीं करेंगे। आप शुरुआत से ही चुन सकते हैं कि क्या देखना है। ऐप 100 घंटे तक की मुफ्त डीवीआर रिकॉर्डिंग सुविधा के साथ आएगा। एक्स टीवी पर रीप्ले की सुविधा मिलेगी। इसमें एक्स मूवी और शोज क्लाउड स्टोरेज रहेंगे। मतलब यूजर 72 घंटे तक के शो स्टोर कर पाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow