सोने की दीवार, 1700 कमरे, 7000 गाड़ियां, ब्रुनेई के सुल्तान की रईसी आपको कर देगी हैरान, इसी देश के दौरे पर हैं पीएम मोदी 

पीएम मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसमें खासतौर से ब्रुनेई की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। इसकी वजह है ब्रुनेई के सुल्तान।

Sep 3, 2024 - 15:43
 21
सोने की दीवार, 1700 कमरे, 7000 गाड़ियां, ब्रुनेई के सुल्तान की रईसी आपको कर देगी हैरान, इसी देश के दौरे पर हैं पीएम मोदी 

पीएम मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसमें खासतौर से ब्रुनेई की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। इसकी वजह है ब्रुनेई के सुल्तान। जो दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हैं। तो चलिए जानते हैं यहां के सुल्तान किस रईसी के साथ रहते हैं। 

कोरोड़ों की किमत वाला महल और हजारों हैं गाड़ियां 

ब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किया है। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पास 30 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उनका महल 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला है। इस महल की कीमत 2550 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। महल में 1700 से ज्यादा कमरों के साथ 257 वॉशरुम हैं और गाड़ियों के लिए 110 गैराज बनाए हैं।

यहां तक कि पैलेस की कुछ दीवारों पर सोना लगाया गया है। उनका सोने से इतना प्यार है कि घर में सोने के बेसिन लगे हैं और कार, प्लेन पर भी सोना लगाया गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन ब्रुनेई के सुल्तान का ही है। उनके पास 7000 गाड़ियां हैं। जब सुल्तान बालों की कटिंग करवाते हैं तो इसका खर्चा 20 हजार डॉलर आता है यानी 16 लाख, क्योंकि बाल काटने वाले एक्सपर्ट लंदन से आते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow