GST Council की मीटिंग में बड़ा फैसला, कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

देश में अब जल्द ही कैंसर की दवा और रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली नमकीन यानी स्नैक्स की कीमतें कम हो जाएंगी। सोमवार को GST Council की 54वीं बैठक हुई।

Sep 10, 2024 - 12:57
 9
GST Council की मीटिंग में बड़ा फैसला, कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

देश में अब जल्द ही कैंसर की दवा और रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली नमकीन यानी स्नैक्स की कीमतें कम हो जाएंगी। सोमवार को जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है। साथ ही इस बैठक में कुछ खास तरह के नमकीन पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। 

हेलिकॉप्टर सेवाओं पर भी घटा जीएसटी 

काउंसिल के इस फैसले का बाद नमकीन की कीमतों में भी कटौती होगी। तो वहीं जीएसटी परिषद ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं के परिचालन पर टैक्‍स को घटाकर पांच फीसदी करने का फैसला किया है। यानी हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्‍स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में कमी के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक नई सरकारी समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति को अपनी रिपोर्ट अक्टूबर के अंत तक सौंपनी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow