राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बोले- उनकी आदत है विदेशों में जाकर भारत की बुराई करने की
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से विदेश जाकर भारत को बुरा-भला कहने की आदत बना ली है। यह कहीं न कहीं गलत राजनीतिक परंपरा की शुरुआत है।
अमेरिका में भारत और आरएसएस पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भड़कते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशों में जा कार भारत की बुराई करने की आदत बना ली है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी सबसे बड़े लोकतंत्र देश के विपक्ष के नेता हैं और उन्हें देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से विदेश जाकर भारत को बुरा-भला कहने की आदत बना ली है। यह कहीं न कहीं गलत राजनीतिक परंपरा की शुरुआत है।
दो राजनीतिक पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन विदेशी मंच पर जाकर अपने राजनीतिक मतभेदों का इस्तेमाल अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए करना और अपने ही देश को बुरा-भला कहना बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं अपनी चिंताएं भी बता सकते हैं। लेकिन दूसरे देश में जाकर इस तरह से भारत के बारे में बुरा बोलना बिल्कुल भी सही नहीं है।
What's Your Reaction?