अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ तुर्की बना दुनिया का ड्रोन किंग, मार्केट में 65% सेल
चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ तुर्की ने इंटरनेशनल ड्रोन मार्केट में बाजी मार ली है। अब तुर्की दुनिया में हमलावर ड्रोन यानि Unmanned Combat Aerial Vehicle, यूसीएवी का सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है। इंटरनेशनल ड्रोन मार्केट में तुर्की ने करीब 65% की सेल की है, जबकि चीन 26% और अमेरिका सिर्फ 8% पर सिमट गए हैं।
चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ तुर्की ने इंटरनेशनल ड्रोन मार्केट में बाजी मार ली है। अब तुर्की दुनिया में हमलावर ड्रोन यानि Unmanned Combat Aerial Vehicle, यूसीएवी का सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है। इंटरनेशनल ड्रोन मार्केट में तुर्की ने करीब 65% की सेल की है, जबकि चीन 26% और अमेरिका सिर्फ 8% पर सिमट गए हैं। एक समय था जब अमेरिका और इजरायल इंटरनेशनल मार्केट का करिश्मा था, जिसे अब चीन, तुर्की और ईरान ने तोड़ दिया है।
अमेरिकी संस्था CNAS की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तुर्की के Bayraktar TB2 ड्रोन ने उसे यह मुकाम दिलाया। इन ड्रोन्स का इस्तेमाल लीबिया, नागोरनो-काराबख और यूक्रेन में किया जा रहा है, जिससे तुर्की की साख और बढ़ गई है। सस्ते और तेज़ी से डिलीवर होने वाले इन ड्रोन्स की मारक क्षमता ने कई देशों को आकर्षित किया है। 1995 से 2023 तक, तुर्की ने 633 ड्रोन ट्रांसफर किए, जिनमें से 40% यूरोप और 134 ड्रोन मिडिल ईस्ट में भी भेजे गए।
What's Your Reaction?