चांदी की ट्रेन लेकर अमेरिका पहुंचे PM Modi, लेडी बाइडन को दिया ये खास उपहार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने दोस्तों को बेशकीमती उपहार देते हैं। वह जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर जरूर जाते हैं। अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी इस बार चांदी की ट्रेन लेकर पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन को भारतीय कलाकारों के बनाए गिफ्ट दिए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनाई गई ट्रेन का मॉडल गिफ्ट दिया। बता दें कि महाराष्ट्र के कारीगरों ने चांदी की ये ट्रेन बनाई है। 

Sep 22, 2024 - 13:13
 34
चांदी की ट्रेन लेकर अमेरिका पहुंचे PM Modi, लेडी बाइडन को दिया ये खास उपहार 
चांदी की ट्रेन लेकर अमेरिका पहुंचे PM Modi, लेडी बाइडन को दिया ये खास उपहार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने दोस्तों को बेशकीमती उपहार देते हैं। वह जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर जरूर जाते हैं। अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी इस बार चांदी की ट्रेन लेकर पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन को भारतीय कलाकारों के बनाए गिफ्ट दिए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनाई गई ट्रेन का मॉडल गिफ्ट दिया। बता दें कि महाराष्ट्र के कारीगरों ने चांदी की ये ट्रेन बनाई है। 

इस ट्रेन को 92.5 फीसदी चांदी से बनाया गया है। उस पर नक्काशी है और ये सारी नक्काशी कारीगरों ने हाथ से ही की है। ट्रेन के इंजन पर भारतीय रेलवे लिखा है। ट्रेन के चांदी से बने मॉडल में ‘दिल्ली-डेलावेयर’ भी लिखा गया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को कश्मीर की प्रसिद्ध पश्मीना शॉल उपहार में दी। यह शॉल एक मैच बॉक्स में पैक होकर आती है। ये बॉक्स पेपर पल्प, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow