पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद, अमृतसर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पंजाब में नशा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर हीरा सिंह को गिरफ्तार किया है.

पंजाब में नशा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर हीरा सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 18 किलो 227 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 127 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. जांच के दौरान ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी हीरा सिंह तस्कर कुलविंदर सिंह के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था. जबकी कुलविंदर सिंह का कनेक्शन पाकिस्तान से था, जो सीमा पार से हेरोइन की खेप लाकर सप्लाई किया करता था. पुलिस को मिली कामयाबी की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पोस्ट किया.
What's Your Reaction?






