बहराइच में नाव पलटने से कई लोग डूबे, एक की मौत, लापता लोगों की तालाश में जुटी रेस्क्यू टीम
नेपाल में हो रही बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी में देर शाम नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ, लखीमपुर खीरी के खैरटिया से वापस अपने घर भरथापुर जा रहे ग्रामीणों से भारी नाव बीच धारा में अचानक बेकाबू होकर पलट गई जिसकी वजह से तकरीबन 22 लोग नदी की धारा में डूबने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि 8 लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को नदी में लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि नेपाल में हो रही बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
What's Your Reaction?