मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन, शिक्षा क्रांति बदलते पंजाब की बदलती तस्वीर है
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब में सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल बड़ा पिंड में विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब में सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल बड़ा पिंड में विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूल को 20 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मानक को मजबूत करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्घाटन करना नहीं, बल्कि सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों और अभिभावकों के करीब जाना और उनकी समस्याएं और सुझाव जानना है. कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि शिक्षा क्रांति बदलते पंजाब की बदलती तस्वीर है. पंजाब के हजारों सरकारी स्कूलों की सूरत बदल गई है.
What's Your Reaction?






