पंजाब में BSF ने भारत-PAK बॉर्डर से 2 AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस किए बरामद
शुरुआती जांच में पता चला कि यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी, इसके जरिए त्योहारी सीजन में पंजाब में आतंकी साजिश को अंजाम दिए जाने की आशंका है।
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से BSF ने दो AK-47 राइफल और उनके मैगजीन सहित एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए, यह सब एक पैकेट में पैक करके छुपाए गए थे।
यह बरामदगी सीमा के नजदीक हुई है, जहां BSF जवानों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद छानबीन के दौरान यह हथियार और कारतूस पकड़े। यह हथियार अवैध तरीके से सीमा पार से भेजे जाने की अब तक की कई कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है, और इससे पाकिस्तान से आतंकवाद या हथियार तस्करी की योजनाओं को रोकने में सफलता मिली है।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी, इसके जरिए त्योहारी सीजन में पंजाब में आतंकी साजिश को अंजाम दिए जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम इससे जुड़े तस्कर या आतंकी का पता लगाने में जुट गई है।
What's Your Reaction?