गुरुग्राम में 1हजार एकड़ में बनाई जाएगी ग्लोबल सिटी, CM सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम में निवेशकों के साथ बैठक की. साथ ही ग्लोबल सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Apr 11, 2025 - 21:36
 22
गुरुग्राम में 1हजार एकड़ में बनाई जाएगी ग्लोबल सिटी,  CM सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
Advertisement
Advertisement

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम में निवेशकों के साथ बैठक की. साथ ही ग्लोबल सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एक हजार एकड़ जमीन पर ग्लोबल सिटी बनाई जा रही है. इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विकसित किया जाएगा. इसमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल के अलावा हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे. जिसके पहले चरण का काम 2026 तक पूरा होने का अनुमान है. पहले चरण में 587 एकड़ में निर्माण कार्य होगा. इस पर 940 करोड़ रुपये लागत आएगी. इसके माध्यम से 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी कनेक्टिविटी मात्र 30 मिनट की रहेगी. सीएम ने कहा कि दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर इसे विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow