Haryana : कोहरा बना काल, आपस में टकराए 10 से ज्यादा वाहन, CISF इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत

हरियाणा के नूंह ज़िले में घने कोहरे की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत कई जगहों पर सड़क हादसे हुए। 10-12 गाड़ियों की टक्कर में CISF इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Dec 16, 2025 - 11:52
Dec 16, 2025 - 11:54
 35
Haryana : कोहरा बना काल, आपस में टकराए 10 से ज्यादा वाहन, CISF इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत
Nuh Accident


हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार तड़के घने कोहरे ने एक भीषण हादसे को जन्म दे दिया। दिल्ली-मुंबई  एक्सप्रेसवे पर पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रनियाला के पास कम दृश्यता के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया।

कब हुआ हादसा ?

चश्मदीदों के अनुसार दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। घना कोहरा इतना ज्यादा था कि 10 से 20 मीटर से आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अलवर की ओर से आ रहे दो डंपर गांव रनियाला-पटाकपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन उन्हें देख नहीं पाए और एक के बाद एक टकराते चले गए।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के करीब ढाई घंटे बाद, यानी सुबह लगभग 8 बजे पुलिस और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

CISF इंस्पेक्टर और बिजनेसमैन की मौत

डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि इस हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के अंबेडकर नगर निवासी CISF इंस्पेक्टर हरीश शर्मा (46) की जान चली गई। वह अपनी कार से दिल्ली ड्यूटी पर जा रहे थे। गांव रनियाला-पटाकपुर के पास घने कोहरे के चलते उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी मौत जयपुर के आदर्श नगर स्थित जनता कॉलोनी निवासी शेख मोहम्मद खलील (44) की हुई। वह भी अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रोले से भिड़ गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कम विजिबिलिटी बनी हादसे की बड़ी वजह

घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम थी। वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे थे, लेकिन सामने खड़े या दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का समय पर अंदाजा नहीं लग सका। नतीजतन कार, ट्रक, कंटेनर और अन्य भारी वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनके परखच्चे उड़ गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर भागते नजर आए।

अमरूदों पर मची लूट

हादसे में शामिल वाहनों में एक ट्रक अमरूदों से भरा हुआ था, जबकि एक अन्य वाहन में दवाइयां लदी थीं। टक्कर के बाद अमरूद सड़क पर बिखर गए। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते अमरूदों को उठाने की होड़ मच गई।

बच्चे और युवा हाथों में, तो कुछ बोरी और कट्टों में अमरूद भरकर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक सड़क से लगभग सारे अमरूद गायब हो चुके थे। डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : इमारत से टकराया Private Jet, विमान में सवार सभी लोगों की मौत...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow