Mexico : इमारत से टकराया Private Jet, विमान में सवार सभी लोगों की मौत
तकनीकी खराबी होने के कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया जिस दौरान विमान एक इमारत से टकरा गया।
मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट में तोलुका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एक भयानक विमान हादसा हुआ, जिसमें प्राइवेट जेट क्रैश हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:31 बजे सैन मातेओ अतेन्को के इंडस्ट्रियल एरिया में घटित हुआ, जो एयरपोर्ट से महज 5 किलोमीटर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। इस विमान ने एकापुल्को से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया जिस दौरान विमान एक इमारत से टकरा गया।
हादसे का विवरण
विमान में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे, कुल 10 लोग। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान पायलट ने एयरपोर्ट कंट्रोल को आपात संदेश भेजा, लेकिन विमान एक फुटबॉल ग्राउंड पर उतरने के प्रयास में पास की एक फैक्ट्री या व्यावसायिक इमारत की मेटल छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे मोटा काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया और सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना के क्षण कैद हो गए। रडार डेटा के अनुसार, विमान गो-अराउंड (फिर से उड़ान भरने) की प्रक्रिया में था।
बचाव कार्य और प्रभाव
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन घंटों बाद भी 7 शव ही बरामद हो सके—बाद में सभी 10 की मौत की पुष्टि हुई। आग की तीव्रता के कारण सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने आसपास के 130 लोगों को सुरक्षित निकाला। जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन विमान पूरी तरह नष्ट हो गया।
जांच और प्रतिक्रिया
मेक्सिको की डीजीसीए (DGCA Mexico) इस हादसे की जांच कर रही है, जिसमें तकनीकी खराबी या पायलट त्रुटि पर फोकस है। इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने बयान जारी कर लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा।
हादसे का दर्दनाक विडीयो - https://youtu.be/IqXjZy8JhmM
What's Your Reaction?