पंजाब में एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स का शुभारंभ, छात्रों को नए स्टार्टअप की दी जाएगी ट्रेनिंग
केजरीवाल ने पंजाब सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए इस कोर्स से युवाओं को बेहतर मौके मिलेंगे।
पंजाब के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दुनिया का पहला एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स शुरू किया गया है, इस कोर्स के तहत कॉलेज के छात्रों को नए स्टार्टअप शुरू करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोर्स की शुरूआत की गई, इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा 'आप' पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आजकल पर्सनालिटी डेवलपमेंट का दौर है, उन्होंने बताया कि बिजनेस क्लास शुरू करने के पीछे सोच यही है कि ब्रेन स्टॉर्मिंग हो, उससे अच्छा उनके माइंड से अच्छा आइडिया निकले और एक अच्छी पहल शुरू हो।
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए इस कोर्स से युवाओं को बेहतर मौके मिलेंगे।
What's Your Reaction?