उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां, आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, पहले चरण में आज नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
सभी नामांकनों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, इन सभी प्रक्रियाओं के बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित किया जा सकता है।
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से भारत के उपराष्ट्रपति का पद खाली है, जगदीप धनखड़ ने बीते महीने 21 जुलाई को अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।
What's Your Reaction?