DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर पर जासूसी के आरोप, संवेदनशील जानकारी पाक एजेंट को भेजने का आरोप
यह गेस्ट हाउस सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। भारत के शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक भी यहीं ठहरते हैं। अल्मोड़ा (उत्तराखंड) निवासी आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार (4 अगस्त) रात गिरफ्तार किया।
जैसलमेर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस मैनेजर को जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया गया है। आरोपी महेंद्र प्रसाद पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के गेस्ट हाउस में तैनात है।
यह गेस्ट हाउस सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। भारत के शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक भी यहीं ठहरते हैं। अल्मोड़ा (उत्तराखंड) निवासी आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार (4 अगस्त) रात गिरफ्तार किया।
जैसलमेर के एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपी को मंगलवार (5 अगस्त) को संयुक्त पूछताछ समिति को सौंप दिया जाएगा।
पिछले 7 सालों से सीमा के पास तैनाती
महेंद्र प्रसाद 2018 से DRDO के गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। सेना, DRDO आदि के कई वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक युद्धाभ्यास, हथियारों के परीक्षण आदि के लिए रेंज में आते रहते हैं।
ऐसे में महेंद्र प्रसाद पर मोबाइल फोन के ज़रिए पाकिस्तान के साथ अपनी जानकारी साझा करने का आरोप है। उनके मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से कॉल आने की जानकारी मिलने के बाद से ही वे एजेंसियों के रडार पर थे। अब मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
1070 किलोमीटर की सबसे लंबी सीमा राजस्थान से लगती है, इसलिए ISI सक्रिय
राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जासूसों के रडार पर रहते हैं, क्योंकि यहाँ पाकिस्तान से लगती 1070 किलोमीटर की सबसे लंबी सीमा है। यहाँ तीन बड़े एयरबेस और कई सैन्य अड्डे हैं।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का लक्ष्य सीमा क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी जानकारी किसी भी तरह हासिल करना है। श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट से लेकर बाड़मेर के बाखासर तक भारतीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर रहती हैं।
इन इलाकों की जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा करते हुए जासूस पकड़े गए हैं।
सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध लोगों पर नज़र रखी जा रही है। सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
What's Your Reaction?