टैरिफ पर ट्रंप को PM मोदी का करारा जवाब, किसानों के हितों से नहीं करेंगे समझौता- PM मोदी
PM मोदी ने सम्मेलन में कहा, "अगर किसानों के हितों की रक्षा के लिए मुझे कोई कीमत चुकानी पड़े, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का करारा जवाब दिया। PM मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के साथ तेल व्यापार के लिए भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ के साथ अमेरिका ने अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह रूस के साथ व्यापार करने पर भारत पर अलग से जुर्माना लगाएंगे। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने रूस के साथ व्यापार करने पर अलग से जुर्माने के तौर पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया।
किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा भारत
दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों का कल्याण भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। PM मोदी ने कहा कि भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। PM मोदी ने सम्मेलन में कहा, "अगर किसानों के हितों की रक्षा के लिए मुझे कोई कीमत चुकानी पड़े, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।" बता दें कि अमेरिका व्यापार वार्ता की शुरुआत से ही भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में उतरने की मांग कर रहा है। लेकिन भारत ने पहले ही अमेरिका को साफ शब्दों में बता दिया था कि वह कृषि और डेयरी क्षेत्र के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।
What's Your Reaction?