Family Man 3 का ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान स्टेज से गिरी एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि गिरने के बाद उनके को-एक्टर्स ने उनको तुरंत संभाला।
'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर स्टेज से गिर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि गिरने के बाद उनके को-एक्टर्स ने उनको तुरंत संभाला।
यह घटना मुंबई में फैमिली मैन 3 के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हुई थी, जहां मुख्य कलाकारों ने इस सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर दर्शकों और मीडिया के सामने पेश किया था। अश्लेषा ठाकुर इस सीजन में भी मुख्य भूमिकाओं में से एक निभा रही हैं। ट्रेलर लॉन्च का यह कार्यक्रम काफी उत्साह के साथ संपन्न हुआ और इस दौरान हुई इस छोटी सी घटना को फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रखा।
What's Your Reaction?