गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गैंगस्टर ढेर
पुलिस को घटनास्थल से एक रिवाल्वर, एक विदेशी सहित दो पिस्टल और करीब 2 से 3 दर्जन कारतूस बरामद किए हैं।
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में मार गिराया। बता दें कि इसने दो दिन पहले गाजियाबाद में मदन स्वीट और एक लोहा कारोबारी से 75 लाख की रंगदारी मांगी थी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि आरोपी बलराम ठाकुर वेव सिटी थाना क्षेत्र में अपने तीन साथियों के साथ कार से घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो चारों आरोपियों ने फायरिंग कर दी, आरोपियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की।
पुलिस की गाड़ी पर 5 गोली लगी, जबकि 3 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी करीब 15 राउंड गोली चलाई जिसमें आरोपी बलराम ढेर हो गया, जबकि उसके तीन साथी कार से उतर कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस को घटनास्थल से एक रिवाल्वर, एक विदेशी सहित दो पिस्टल और करीब 2 से 3 दर्जन कारतूस बरामद किए हैं।
What's Your Reaction?