BJYM की ओर से देशभर में 'नमो युवा रन' का आयोजन
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में आज 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 75 शहरों और स्थानों पर लगभग 10 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया। इसका प्रमुख उद्देश्य युवाओं में फिटनेस को बढ़ावा देना और "नशा मुक्त भारत" का संदेश देना था।
इस आयोजन को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के चार दिन बाद किया गया और इसे एक मेगा युवा आंदोलन के रूप में देखा गया, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली और राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा दिया गया। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या, और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन इस कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख व्यक्ति थे।
इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को स्वस्थ और नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही "फिट इंडिया", "वोकल फॉर लोकल", और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" जैसे अभियानों को भी समर्थन मिला।
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
What's Your Reaction?