जैसलमेर में बॉर्डर से पकड़ा गया ISI को सेना की सूचना भेजने वाला पाकिस्तानी जासूस
गिरफ्तार हुए जासूस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान को सेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों की सूचना दी थी।
जैसलमेर में बॉर्डर से पकड़ा गया ISI को सेना की सूचना भेजने वाला पाकिस्तानी जासूस
जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेज रहा था। वह सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई के संपर्क में था। गिरफ्तार हुए जासूस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान को सेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों की सूचना भेजने थी।
हनीफ खान का घर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बहला गांव में है, जिससे उसकी सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही आसान थी। इसके खिलाफ राजस्थान पुलिस ने राज गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया है। हनीफ को पैसे के लालच में सेना की संवेदनशील सूचनाएं देने का आरोप है। यह इस साल जैसलमेर में जासूसी से जुड़ी चौथी गिरफ्तारी है।
What's Your Reaction?