‘KBC’ में जालंधर का कारपेंटर बना लखपति, अपनी पत्नी को दिया जीत का श्रेय
छिंदरपाल ने इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दिया और बताया कि उनकी पत्नी ने उनकी जिंदगी संवारने में अहम भूमिका निभाई है।
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में जालंधर के कारपेंटर छिंदर पाल ने 50 लाख रुपए जीतकर सबको चौंका दिया, रोजाना मात्र 600 रुपये की दिहाड़ी कमाने वाले छिंदरपाल ने अपने ज्ञान और सूझबूझ से होस्ट अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित कर दिया। 40 वर्षीय छिंदरपाल ने एक करोड़ के अंतिम सवाल तक पहुंचकर अपने खेल की कहानी बयां की।
मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले छिंदरपाल के घर में उनकी पत्नी, दो बेटे, भाई-भाभी, उनके दो बच्चे और पिता रहते हैं, जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये रकम वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और अपने कारपेंटर के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगाएंगे। वहीं, छिंदरपाल ने इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दिया और बताया कि उनकी पत्नी ने उनकी जिंदगी संवारने में अहम भूमिका निभाई है।
What's Your Reaction?