LOC पर पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कुपवाड़ा में संघर्ष विराम यानी CFV का उल्लंघन किया गया साथ ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की खबर है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है, सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से लीपा घाटी के हंदवाड़ा कुपवाड़ा में संघर्ष विराम यानी CFV का उल्लंघन किया गया साथ ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की खबर है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान ने उसके बाद भारत पर ड्रोन से हमले करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने नाकाम कर दिया था और पाकिस्तान के वायु सेना अड्डों पर जवाबी कार्रवाई की थी उसके बाद भारत और पाकिस्तान आपस में सीजफायर पर सहमति जताई थी।
What's Your Reaction?