हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ Election Commission, राज्य  का दौरा कर जाने हालात 

हरियाणा में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब देश का चुनाव आयोग(Election Commission) भी एक्टिव मोड में आ गया है।

Jul 16, 2024 - 13:13
 12
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ Election Commission, राज्य  का दौरा कर जाने हालात 
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ Election Commission, राज्य  का दौरा कर जाने हालात 

हरियाणा में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब देश का चुनाव आयोग(Election Commission) भी एक्टिव मोड में आ गया है। इसी के चलते चुनावों से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा का दौरा कर चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास तथा उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल तथा राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें करते रहें तथा उनकी ओर से बताए गए बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई करने के साथ-साथ उन्हें नियमित रूप से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिरए कि मतदाता पहचान पत्रों के वितरण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और मतदाता पंजीकरण के बाद यदि मतदाता पहचान पत्र वितरण में निर्धारित समय से अधिक विलंब होता है तो पोस्ट ऑफिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य में तेजी लाए। मतदाता पंजीकरण या मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी सभी जनशिकायतों का भी समय से निराकरण सुनिश्चित करें।

‘चलाया जाए विशेष जागरूकता अभियान’ 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने आश्वासन दिलाया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों की दृढता से पालना सुनिश्चत की जाएगी। उन्होंने राज्य के अधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिए आयोग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण से जुडे लम्बित आवेदनों को मिशन मोड में निष्पादित किया जाएगा और समय रहते त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा युवाओं, दिव्यांगजनों, महिलाओं आदि वर्गों को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर समावेशी मतदाता सूची बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया  जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शत-प्रतिशत छात्रों का मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने को लेकर सभी जिले प्रभावी पहल करना सुनिश्चित करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow