कांग्रेस की पहली लिस्ट में हुड्डा और सैलजा समर्थकों को टिकट, जानिए किसके कितने उम्मीदवार हुए घोषित?

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में एक लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की ओर से शुक्रवार की देर रात पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 32 नामों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में कांग्रेस के मौजूदा 28 विधायकों को फिर से मौका देने के साथ ही हुड्डा और सैलजा का भी ध्यान रखा गया है।

Sep 7, 2024 - 14:09
 52
कांग्रेस की पहली लिस्ट में हुड्डा और सैलजा समर्थकों को टिकट, जानिए किसके कितने उम्मीदवार हुए घोषित?
कांग्रेस की पहली लिस्ट में हुड्डा और सैलजा समर्थकों को टिकट, जानिए किसके कितने उम्मीदवार हुए घोषित?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में एक लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की ओर से शुक्रवार की देर रात पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 32 नामों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में कांग्रेस के मौजूदा 28 विधायकों को फिर से मौका देने के साथ ही हुड्डा और सैलजा का भी ध्यान रखा गया है। लिस्ट में जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को उनकी परंपरागत सीट गढ़ी सांपला किलोई से टिकट दिया गया है। वहीं, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के नाम इस लिस्ट से गायब है। 

रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। इसके अलावा लाडवा से सीएम नायब सैनी के सामने विधायक मेवा सिंह को उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान होडल से लड़ेंगे। पिछली बार नीलोखेड़ी आरक्षित सीट से निर्दलीय जीतने वाले धर्मपाल गोंदर को टिकट दिया है। वह भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे।

अधिकतर टिकट बंटवारे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ही चली है। तीन दागी को भी टिकट दिलाने में उन्होंने अपनी चलाई। जजपा से आए पूर्व विधायक रामकरण काला को शाहबाद से टिकट दिया है। पानीपत के इसराना आरक्षित हलके से विधायक बलबीर वाल्मिकी का नाम भी देर रात घोषित कर दिया गया।

सैलजा के इतने समर्थकों को मिली टिकट

कांग्रेस की पहली लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा के समर्थक विधायकों को भी टिकट दिए गए हैं। कालका से सैलजा समर्थक विधायक प्रदीप चौधरी को टिकट मिला है। इसी प्रकार से नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी और सढ़ोरा आरक्षित से विधायक रेणु बाला और असंध से मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी को फिर से टिकट दिया गया है। इन तीनों की गिनती भी सैलजा समर्थकों में होती है।

अगली लिस्ट में किसके कितने नेता?

कांग्रेस की ओर से जारी 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा के बाद से ही पार्टी में बगावती सूर उठने शुरू हो गई है। हालांकि अभी 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। ऐसे में अधिकांश नेताओं की नजरें कांग्रेस की ओर से आने वाली उम्मीदवारों की अगली लिस्ट पर लगी हुई है। ऐसे में हर कोई यह भी जानने के लिए उत्सुक है कि अगली लिस्ट में हुड्डा और सैलजा के कितने-कितने समर्थकों को पार्टी की ओर से टिकट दिया जाएगा ?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow