सीएम भगवंत मान ने 293 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा - बिना रिश्वत के मिल रही है नौकरियां 

पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिशन रोजगार के तहत आज चंडीगढ़ में 293 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि आज युवाओं को मेरिट लिस्ट के दम पर नौकरी मिल रही है।

Sep 7, 2024 - 15:11
 26
सीएम भगवंत मान ने 293 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा - बिना रिश्वत के मिल रही है नौकरियां 
Advertisement
Advertisement

पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिशन रोजगार के तहत आज चंडीगढ़ में 293 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि आज युवाओं को मेरिट लिस्ट के दम पर नौकरी मिल रही है। आज रिश्वत दिए बिना ही युवा नौकरी मिल रही है। इसके साथ ही सीएम मान ने युवाओं के अभिभावकों को भी बधाई दी है। 

ढाई साल में दे चुके हैं  44 हजार से ज्यादा नौकरियां 

सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा साफ है। आज हम युवाओं को बिना किसी रुकावट के सरकारी नौकरियां दे रहे हैं। आज जिन भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है, उनकी नियुक्ति बिना सिफ़ारिश और बिना रिश्वत के हुई है। मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि आप अपना कर्तव्य पूरी लगन और ईमानदारी से निभाते रहें। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि सामान्य परिवार के बेटे-बेटियाँ, जो सरकारी नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके थे, उन्हें बिना रिश्वत और सिफ़ारिश के सरकारी नौकरियाँ मिल रही हैं। हमने पिछले ढाई साल में 44,974 नौकरियाँ दी हैं और यह सिलसिला जारी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow