घाटी में विपक्ष की सरकार बनी तो जम्मू के लोगों को कटोरा लेकर श्रीनगर जाना पड़ेगा !
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी करने के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर घाटी में विपक्ष की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर का विकास रुक जाएगा और जम्मू के लोगों को कटोरा लेकर श्रीनगर जाना पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी करने के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती. हमारे कार्यकर्ता ये बात आम लोगों को बताएं. जिन्होंने हरि सिंह महाराजा का अपमान किया, ऐसे लोगों को जीतना नहीं चाहिए. उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों परिवार ने यहां भ्रष्टाचार की चरम सीमा को छुआ है.
अमित शाह ने अब्दुल्ला परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब भी आतंकवाद आता है उनका परिवार विदेश चला जाता है. इसी के साथ उन्होंने जम्मू की जनता से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस नहीं जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनको जिताने से आतंकवाद फिर से आएगा, जम्मू-कश्मीर का विकास रुक जाएगा और जम्मू के लोगों को कटोरा लेकर श्रीनगर जाना पड़ेगा
घाटी का माहौल फिर से खराब करना चाहता है विपक्ष
अमित शाह पत्थरबाजी और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त जेलों में बंद लोगों के मुद्दे पर भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां ऐसे लोगों को छुड़ा कर फिर से घाटी का माहौल खराब कराना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष फिर से जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्रों की शांति को भंग कराना चाहते हैं. लेकिन क्या यहां की जनता ये सब होने देगी? इसीलिए ये चुनाव काफी अहम है.
What's Your Reaction?