देवी भजन के बीच टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के ऊपर आई माता…भीड़ के बीच संभालना हुआ मुश्किल

सुधा चंद्रन का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पूरी तरह भक्ति में डूबी हुई दिख रही हैं। इस दौरान अचानक उन पर किसी दैवीय शक्ति का वास हो जाता है, और उनके आस-पास के लोग उन्हें सहारा देने और शांत करने की कोशिश करते हैं।

Jan 4, 2026 - 16:03
Jan 4, 2026 - 16:04
 44
देवी भजन के बीच टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के ऊपर आई माता…भीड़ के बीच संभालना हुआ मुश्किल
Sudha Chandran viral video

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सुधा चंद्रन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस का यह क्लिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो में सुधा चंद्रन देवी भजन के दौरान ऐसी अवस्था में नजर आ रही हैं, जिसे कई लोग समाधि या गहरे आध्यात्मिक भाव से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ दर्शकों का मानना है कि उस वक्त उन पर किसी आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रभाव था।

भजन के दौरान बदले सुधा चंद्रन के हाव-भाव

वायरल वीडियो में सुधा चंद्रन सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं, जिन्हें देवी उपासना से जोड़ा जाता है। उनके सिर पर लाल चुनरी बंधी है, जिस पर ‘जय माता दी’ लिखा हुआ है। जैसे-जैसे भजन आगे बढ़ता है, उनके भाव अचानक तीव्र हो जाते हैं और वह खुद पर नियंत्रण खोती हुई नजर आती हैं। उन्हें संभालने के लिए आसपास मौजूद तीन लोग आगे आते हैं। इसी दौरान एक पल ऐसा भी आता है, जब सुधा चंद्रन एक व्यक्ति का हाथ दांतों से पकड़ लेती हैं, जो उन्हें गिरने से थामने की कोशिश कर रहा होता है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

यह वीडियो किसी धार्मिक आयोजन का प्रतीत हो रहा है, जहां सुधा चंद्रन माता के भजन में शामिल हुई थीं। भक्ति में डूबते हुए उनके हाव-भाव तेजी से बदलते दिखते हैं, जिससे वहां मौजूद लोग उन्हें संभालने लगते हैं। इस क्लिप के सामने आने के बाद इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे गहरी आस्था और भक्ति से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इस तरह के पलों को सनसनी बनाना ठीक नहीं है।

क्लासिकल डांसर से टीवी स्टार तक का सफर

सुधा चंद्रन भारतीय सिनेमा और टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह अपनी दमदार अदाकारी और प्रेरणादायक जीवन कहानी के लिए मशहूर हैं। साल 1986 में आई फिल्म नाचे मयूरी ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई थी, जिसमें उनकी असल जिंदगी और एक क्लासिकल डांसर के रूप में संघर्ष को पर्दे पर दिखाया गया था। इसके अलावा वह कहीं किसी रोज, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन 6, माता की चौकी और कलयुग में भक्ति की शक्ति जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में अपने प्रभावशाली किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : जय भानुशाली ने एक्ट्रेस माही विज से रिश्तों पर लगाया विराम, डिवोर्स के बाद 15...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow