जय भानुशाली ने एक्ट्रेस माही विज से रिश्तों पर लगाया विराम, डिवोर्स के बाद 15 साल का रिश्ता खत्म
पॉपुलर टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज का रिश्ता खत्म हो गया है। जय ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की खबर कन्फर्म की है। हालांकि, वे अपने बच्चों की मिलकर परवरिश करते रहेंगे।
टीवी इंडस्ट्री से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। छोटे पर्दे के चर्चित और पसंदीदा कपल जय भानुशाली और माही विज ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। लंबे समय तक मजबूत रिश्ते की मिसाल माने जाने वाले इस जोड़े की जुदाई की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। इससे पहले भी इनके तलाक की अटकलें लगती रही थीं, लेकिन तब दोनों ने खुलकर इन खबरों को नकार दिया था। अब खुद जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सेपरेशन की पुष्टि करते हुए माही के लिए एक भावनात्मक संदेश साझा किया है।
जय ने डाली इंस्टा स्टोरी
जय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि जीवन की यात्रा में उन्होंने और माही ने अलग रास्ते चुनने का फैसला लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शांति, इंसानियत, तरक्की और करुणा हमेशा से उनके जीवन के अहम मूल्य रहे हैं। अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए वे दोनों मिलकर जिम्मेदार और अच्छे माता-पिता बने रहेंगे और हर फैसला बच्चों की भलाई को ध्यान में रखकर लेंगे।
उन्होंने आगे साफ किया कि इस बात में किसी तरह की नेगेटिविटी या फिर किसी पर कोई इल्जाम नहीं है। जय ने लिखा कि उन्होंने ड्रामे की बजाय शांति का रास्ता चुना है और उनकी जुदाई में कोई “विलेन” नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की गलतफहमी या अफवाह फैलाने से पहले इस बात को समझें कि वे दोस्त बने रहेंगे और एक-दूसरे का सम्मान हमेशा कायम रहेगा।
2011 में हुई थी दोनों की शादी
अगर इनके निजी जीवन की बात करें तो जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। 2017 में दोनों ने खुशी और राजवीर को गोद लिया और 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। करीब 15 साल की शादी के बाद अब दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश वे को-पैरेंटिंग के जरिए साथ मिलकर करेंगे। माही विज ने भी जय की ही तरह वही स्टेटमेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली इन दिनों टीवी शो हम रहें ना रहें हम में नजर आ रहे हैं, जबकि माही विज सहर होने को है नाम के सीरियल में काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : ढेंकनाल में पत्थर की खदान में भयावह हादसा, 2 की मौत, कई लोगों के दबे हो...
What's Your Reaction?