Odisha : ढेंकनाल में पत्थर की खदान में भयावह हादसा, 2 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक पत्थर की खदान में भयानक हादसा हो गया। शनिवार की देर रात खदान में धमाका होने के कारण 2 लोगों की मौत की गई।
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक पत्थर की खदान में भयानक हादसा हो गया। शनिवार की देर रात खदान में धमाका होने के कारण 2 लोगों की मौत की गई, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
गोपालपुर गांव के पास देर रात हादसा
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के मोटांगा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक पत्थर की खदान में भीषण धमाका हुआ। यह हादसा गोपालपुर गांव के पास स्थित एक अवैध खदान में हुआ, जहां रात के समय ब्लास्टिंग की जा रही थी। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के गांवों में झटके महसूस किए गए। घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
मौके पर पहुंची पुलिस
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी।
पहले भी खदान बंद करने की दी थी चेतावनी
जांच में सामने आया है कि जिला खनन कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 को खदान को बंद करने का आदेश जारी किया था, क्योंकि वहां ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध ब्लास्टिंग जारी रखी। स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान में खनन कार्य जारी था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
What's Your Reaction?