हिसार से जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू, करीब 2300 रुपये होगा किराया
इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
हरियाणा में हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से शुक्रवार को जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअली हिसार-जयपुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अगले चरण में हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट को जम्मू तक एक्सटेंड किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस उड़ान का किराया टैक्स समेत करीब 2300 रुपए होगा, जबकि सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
What's Your Reaction?