एस जयशंकर बोले डिपोर्टेशन पहली बार नहीं, गिनवा दिए 17 साल के आंकड़े
अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीयों के मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में आज जवाब दिया। बता दें उन्होंने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है।

अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीयों के मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में आज जवाब दिया। बता दें उन्होंने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को Demotivate करने लिए है।
आपको बताए विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अवैध प्रवासी वहां अमानवीय हालात में फंसे थे। वो बोले अवैध प्रवासियों को वापस लेना ही था। उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है। 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर साल अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जाता है। अमेरिकी नियम के हिसाब से कार्रवाई की गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘अगर कोई नागरिक विदेश में रह रहा पाया जाता है तो उसे वापस बुलाना सभी देशों का दायित्व है। हम अमेरिकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव न हो।
What's Your Reaction?






