पादरी बजिंदर सिंह को दुष्कर्म मामले में मोहाली कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

दुष्कर्म के मामले में दोषी करार पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा हो गई है. मोहाली की कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई.

Apr 1, 2025 - 13:08
 141
पादरी बजिंदर सिंह को दुष्कर्म मामले में मोहाली कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

दुष्कर्म के मामले में दोषी करार पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा हो गई है. मोहाली की कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई. 28 मार्च को दोषी करार दिए जाने के बाद से बजिंदर पटियाला जेल में बंद था. इस मामले में पीड़िता के वकील ने बताया कि कोर्ट ने बजिंदर को सजा सुनाते हुए कहा कि उसे अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा. सजा से बचने के लिए पादरी बजिंदर कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगा. उसने कहा कि मेरे बच्चे छोटे हैं, पत्नी बीमार है, लेकिन कोर्ट ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया. वहीं पीड़िता ने मोहाली कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।