​अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत, भगदड़ केस में हुए थे गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन को शुक्रवार 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से हिरासत में लिया गया था।

Dec 13, 2024 - 19:01
 207
​अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत, भगदड़ केस में हुए थे गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद जमानत मिल गई थी। हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन उन्होंने निचली अदालत के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों में अंतरिम जमानत दे दी थी। साथ ही सुनवाई के दौरान कहा था कि एक्टर को आजादी का अधिकार है। सिर्फ एक्टर होने की वजह से उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। अल्लू अर्जुन को शुक्रवार 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से हिरासत में लिया गया था।

हैदराबाद पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में थाने लेकर आई और वहां उनसे पूछताछ की। फिर जरूरी मेडिकल जांच के बाद एक्टर को निचली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। लेकिन अल्लू अर्जुन ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

अल्लू अर्जुन ने याचिका में कहा- भगदड़ के लिए मैं जिम्मेदार नहीं

अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही पुलिस को अपने आने की सूचना दे दी थी। याचिका में अभिनेता ने यह भी कहा है कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन से अतिरिक्त सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।

क्या कहा अल्लू अर्जुन के वकील ने?

तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा था कि पुलिस ने जो निर्देश दिए थे, उसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि अभिनेता के आने से किसी की जान जा सकती है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन को पता था कि थिएटर में जाने से अप्रिय घटना हो सकती है, लेकिन फिर भी वह गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow