"एपस्टीन फाइल्स" से जारी हुई 68 नई तस्वीरें, बिल गेट्स से लेकर डेविड ब्रूक्स जैसे कई मशहूर हस्तियों के नाम आए सामने

अमेरिका के हाउस डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी की हैं।

Dec 19, 2025 - 13:19
Dec 19, 2025 - 13:29
 17
"एपस्टीन फाइल्स" से जारी हुई 68 नई तस्वीरें, बिल गेट्स से लेकर डेविड ब्रूक्स जैसे कई मशहूर हस्तियों के नाम आए सामने

अमेरिका के हाउस डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में एपस्टीन को कई अमीर और प्रभावशाली लोग नजर आ रहे हैं। जिसमें बिल गेट्स, फिल्ममेकर वुडी एलन, सर्गेई ब्रिन, दार्शनिक नोम चॉम्स्की, स्टीव बैनन और डेविड ब्रूक्स जैसे मशहूर लोग शामिल हैं। हालांकि कमेटी ने बताया है कि तस्वीरों में दिख रहे किसी भी व्यक्ति पर अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है।

पारदर्शिता सुनिश्चित करना - डेमोक्रेट्स पार्टी

यह तस्वीरें ऐसे समय में सामने आई हैं जब न्याय विभाग को इस हफ्ते के आखिर तक एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करनी हैं। डेमोक्रेट्स का कहना है कि इन तस्वीरों के जारी करने का उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, न कि इनमें दिख रहे लोगों पर किसी तरह का आरोप लगाना। जारी तस्वीरों में सिर्फ मशहूर लोगों के साथ ली गई तस्वीरें ही नहीं, बल्कि कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्रों की तस्वीरें भी शामिल हैं। इनमें रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया से जुड़े दस्तावेज बताए गए हैं।

तस्वीर में बिल गेट्स एक कमरे या हॉल के भीतर महिला के साथ नजर आ रहे हैं।

‘लोलिता’ उपन्यास से जुड़ी विवादित तस्वीरें भी आईं सामने

तस्वीरों के इस सेट में कुछ विवादित तस्वीरें भी हैं, जिनमें लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के प्रसिद्ध उपन्यास ‘लोलिता’ की पंक्तियां एक महिला के शरीर पर लिखी हुई नजर आती हैं। एक ब्लर फोटो में महिला के सीने पर किताब की एक लाइन लिखी है, जबकि दूसरी तस्वीर में उसके पैर पर एक और लाइन दिखाई देती है। बैकग्राउंड में ‘लोलिता’ की किताब भी रखी हुई है।

पहले भी जारी हो चुकी हैं विवादित तस्वीरें

इससे पहले भी अमेरिकी डेमोक्रेट्स कई चरणों में एपस्टीन से जुड़ी तस्वीरें जारी कर चुके हैं। उन तस्वीरों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे बड़े नाम सामने आए थे। एपस्टीन से संबंधों की जांच के बाद प्रिंस एंड्रयू से शाही उपाधियां और विशेषाधिकार वापस ले लिए गए थे।

95 हजार से ज्यादा तस्वीरों का विशाल संग्रह

ये सभी तस्वीरें हाउस ओवरसाइट कमेटी को तब मिलीं, जब उसने एपस्टीन की मौत से पहले उसके पास मौजूद सामग्री के लिए समन जारी किया था। साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में एपस्टीन की रहस्यमयी मौत हो गई थी। समिति के पास अब तक 95 हजार से अधिक तस्वीरों और दस्तावेजों का विशाल संग्रह मौजूद है, जिनके जरिए एपस्टीन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पड़ताल जारी है।

क्या है "एपस्टीन फाइल्स" ?

"एपस्टीन फाइल्स" तस्वीरों, ईमेल और दस्तावेजों का रिकार्ड है।, जो कुख्यात अपराधी जेफ्री एपस्टीन से संबंधित है। अमेरिका में हालिया कानूनी कार्यवाही के तहत इस फाइल से जुड़ी सामग्रियों को सार्वजनिक किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता लाई जा सके। "एपस्टीन फाइल्स" में दस्तावेजों के साथ-साथ पीड़ितों की गवाहियां भी शामिल हैं। साथ ही, पुलिस रिपोर्ट और अदालती कार्यवाही के रिकॉर्ड भी हैं। बता दें कि इन फाइलों में बड़े प्रभावशाली लोग, राजनेताओं सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें एपस्टीन के निजी विमान "लोलिता एक्सप्रेस" से जुडी तस्वीरें भी शामिल हैं। 

"एपस्टीन फाइल्स" क्यों हो रही है सार्वजानिक ?

बता दें कि अमेरिकी में हाल ही में "एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट" पारित किया गया है। जिसके तहत न्याय विभाग को इससे संबंधित रिकॉर्ड जारी करने होंगे, ताकि इस मामले को लेकर लोगों के सामने पारदर्शिता आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।