बादशाहपुर पुलिस चौकी में ब्लास्ट, धमाके में टूटी चौकी की खिड़कियां
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने लोगों अपील भी की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है पुलिस अपनी जांच में जुटी है आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

पंजाब में पुलिस चौकियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर पटियाला के समाना में पुलिस चौकी में ब्लास्ट का मामला सामने आया है।
यहां बादशाहपुर पुलिस चौकी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। चौकी में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि थाने में लगी खिड़कियां और शीशे सब टूट गए। पटियाला रेंज के डी.आई.जी और एस.एस.पी ने मौके पर घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ग्रेनेड जैसी विस्फोटक वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है जांच जारी है इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होंगे उन्हें जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा उन्होंने लोगों अपील भी की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है पुलिस अपनी जांच में जुटी है आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






