Punjab : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने निभाया अपना वादा, बाढ़ पीड़ितों को गिफ्ट की महंगी कारें…
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने 2025 की बाढ़ के दौरान किए गए वादों को पूरा किया है। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें ट्रैक्टर देंगे और उनके घर दोबारा बनाने में मदद करेंगे। अब, उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों राजदीप शर्मा, जस शर्मा और जुझार सिंह को स्विफ्ट और आई 20 कारें गिफ्ट की हैं।
अगस्त 2025 में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। कई परिवारों के घर, खेत और वाहन तबाह हो गए थे। उस मुश्किल समय में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख अपने साथियों के साथ मदद के लिए आगे आए थे। इसी दौरान मानसा जिले के एक परिवार की बेटियों, जो कबड्डी खिलाड़ी हैं, की मदद का जिम्मा भी मनकीरत औलख ने लिया था।
उन्होंने उनके घर के निर्माण में सहयोग करने के साथ-साथ शादी के मौके पर कार देने का वादा किया था। नए साल की शुरुआत में मनकीरत औलख ने अपना यह वादा निभाया। उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी राजनदीप शर्मा और जस शर्मा को स्विफ्ट कार, जबकि जुझार सिंह को आई-20 कार भेंट की।
सोशल मीडिया वीडियो से मिली थी मदद
मनकीरत औलख अपनी टीम के साथ मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदां पहुंचे, जहां सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों को गाड़ियों की चाबियां सौंपी गईं। बाढ़ के वक्त मनकीरत औलख खुद प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे और लोगों की आर्थिक सहायता की थी। इसी दौरान मानसा की इन कबड्डी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मदद की अपील की थी।
वीडियो में उनका पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर दिखाया गया था। वीडियो देखने के बाद मनकीरत औलख उनके गांव पहुंचे और घर के पुनर्निर्माण के लिए करीब पांच लाख रुपये की मदद दी। साथ ही उन्होंने उनकी शादी पर कार देने का आश्वासन भी दिया, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिया गया है।
कबड्डी कप के दिन मिलनी थी कार
पहले यह योजना थी कि 15 दिसंबर को सोहाना में आयोजित कबड्डी कप के दौरान ये कारें दी जाएंगी। लेकिन उस समय कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या हो जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। बाद में अब यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मनकीरत औलख और रूपा सोहाना की ओर से खिलाड़ियों को कारें देकर सम्मानित किया गया।
“यह कर्ज जिंदगी भर नहीं चुका पाऊंगी”
इस मौके पर एक महिला कबड्डी खिलाड़ी ने भावुक होकर कहा कि उनके “भाई” (राणा बलाचौरिया) ने कबड्डी कप में कार देने का वादा किया था, लेकिन उस दिन हुई दुखद घटना ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने कहा कि आज खुशी और गम दोनों साथ हैं। पहले घर बनाने में मदद मिली और अब कार दी गई, यह एहसान वह जीवन भर नहीं चुका पाएंगी। इसी के साथ
मनकीरत औलख ने इस दौरान कहा कि वह हमेशा पंजाब के युवाओं और किसानों के साथ खड़े हैं और अपनी मेहनत की कमाई से सेवा करते हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों को 100 ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिनमें से 51 ट्रैक्टर दिए जा चुके हैं। वहीं 700 ट्रैक्टर देने की बातों पर उन्होंने कहा कि इसके लिए तो प्रधानमंत्री बनना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : तुर्कमान गेट पत्थरबाजों पर एक्शन तेज, 30 लोगों की हुई पहचान, पुलिस के पास...
What's Your Reaction?