Andhra Pradesh : ONGC के तेल के कुएं में लगी आग अब नियंत्रण में… कंपनी ने दी जानकारी
सरकारी तेल कंपनी ONGC ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में गैस के कुएं में लगी आग अब ज्यादा नहीं फैल सकती। कंपनी के मुताबिक, हालात अब नियंत्रण में हैं
सरकारी तेल कंपनी ONGC ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में गैस के कुएं में लगी आग अब ज्यादा नहीं फैल सकती। कंपनी के मुताबिक, हालात अब नियंत्रण में हैं और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
कैसे लगी आग ?
आंध्र प्रदेश के मोरी-5 कुएं से पांच जनवरी को गैस रिसाव हुआ था। रिसाव के बाद मोरी और इरुसुमांडा गांवों के पास 20 मीटर ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। इस घटना के बाद आसपास के कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। अब आग की लपटें और गर्मी दोनों कम हो चुकी हैं।
ONGC का बचाव अभियान
ONGC ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और स्थिति बेहतर हो रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी फिर से शुरू कर सकते हैं। अहमदाबाद की डीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी आग बुझाने में ONGC की मदद कर रही है।
विशेष टीमें मौके पर मौजूद
दिल्ली और मुंबई से आई ONGC की टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं। वे मलबा हटाकर यह देखने की कोशिश कर रही हैं कि कुआं कैसा दिख रहा है और आगे क्या कदम उठाने हैं।
लोगों की वापसी और विरोध
मोरी और इरुसुमांडा गांवों के लगभग 450 लोग अब अपने घर लौट सकते हैं या राहत केंद्रों में रह सकते हैं। वहीं, कुछ ग्रामीण ONGC के कामकाज से नाराज हैं और उन्होंने “ONGC के खिलाफ नारे लगाकर विरोध भी किया है।
What's Your Reaction?