पंजाब सरकार का ‘मिशन रोजगार’ जारी, 700 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
सीएम ने कहा कि अब नौकरी सिर्फ मेरिट के आधार पर मिलती है सिफारिश के आधार पर नहीं।

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मिशन रोजगार लगातार जारी है। जिसके तहत प्रदेश में युवाओं को बड़े स्तर पर नौकरियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ में सात सौ से ज्यादा नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में किया गया।
इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे।
इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले पंजाब के स्कूलों की हालत खंडहर थी, स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं नहीं थी, लेकिन अब स्कूलों में व्यवस्था काफी बेहतर हुई है। साथ ही सीएम ने कहा कि अब नौकरी सिर्फ मेरिट के आधार पर मिलती है सिफारिश के आधार पर नहीं।
What's Your Reaction?






