दिल्ली के गीता कॉलोनी में हमलावरों ने की फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, CCTV की मदद से तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है दिल्ली पुलिस ने बताया कि, हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में फायरिंग की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए, वही गोली लगने से घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उसका इलाज चल रहा है, घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है दिल्ली पुलिस ने बताया कि, हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या गलती से निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली रही है।
What's Your Reaction?