संसद में उठा कोचिंग सेंटर हादसे का मुद्दा, भाजपा सांसद ने लगाए AAP पर गंभीर आरोप
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन तीन छात्रों की मौत हो गई। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन तीन छात्रों की मौत हो गई। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। उन्होंने इस हादसे को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को भी जमकर घेरा। बांसुरी ने कहा कि ये दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण हुआ है।
गृह मंत्रालय से जांच के लिए समिती बनाने की मांग की
लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे। लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई। एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले 2 सालों से MCD AAP के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है। मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं।
What's Your Reaction?