रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले NSA डोभाल, पुतिन ने भारत के बढ़ते अर्थव्यवस्था की सराहना की

इस दौरान पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक कद और मजबूत होती अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ रही है .

Sep 13, 2024 - 12:31
Sep 13, 2024 - 12:59
 39
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले NSA डोभाल, पुतिन ने भारत के बढ़ते अर्थव्यवस्था की सराहना की
Advertisement
Advertisement

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन से मुलाकात की है माना जा रहा है कि अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित शांति प्लान लेकर मॉस्को पहुंचे हैं। मुलाकात की जानकारी देते हुए रूस स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर सेंट पीटर्सबर्ग के कॉन्स्टेंटिनोव्स्की पैलेस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की जानकारी दी। 

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले महीने रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने न्योता दिया है। इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 22 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी प्रस्ताव रखा।

इस दौरान पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक कद और मजबूत होती अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ रही है, मजबूत हो रही है, जिसे लेकर हम खुश हैं। हम खुश हैं कि भारत एक राष्ट्र के रूप में मजबूत हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow