करोड़ों की लागत से चमकेगी हरियाणा की ये सड़क, CM नायब सैनी ने दी मंजूरी

Aug 7, 2024 - 12:43
 20
करोड़ों की लागत से चमकेगी हरियाणा की ये सड़क, CM नायब सैनी ने दी मंजूरी
करोड़ों की लागत से चमकेगी हरियाणा की ये सड़क, CM नायब सैनी ने दी मंजूरी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर-बहादुरगढ़ रोड (एसएच-22) के सुधार के लिए 20.20 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह परियोजना झज्जर जिले में 0.00 किलोमीटर से 28.800 किलोमीटर तक के हिस्से को कवर करेगी।

भारी वाहनों की आवाजाही से हुआ नुकसान

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर को दिल्ली से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले सरकार ने एनसीआरपीबी ऋण योजना के तहत 15 मार्च, 2024 को 98.51 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी थी। इस मंजूरी पर आगामी एसएफसी बैठक में चर्चा की जाएगी। हालांकि सड़क की मौजूदा खराब स्थिति और एनसीआरपीबी योजना के तहत आवंटन में एक साल से अधिक की देरी को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने आवश्यक सुधार में तेजी लाने का फैसला किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow