दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के हितों की पैरवी की

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की।

Jul 16, 2024 - 16:46
 21
दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के हितों की पैरवी की
दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के हितों की पैरवी की

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिलकर सुक्खू ने प्रदेश से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान सुक्खू ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में हिमाचल को मिलने वाले 4300 करोड़ रुपए के एरियर का मामला भी रखा।

साथ ही हिमाचल में स्थापित बिजली परियोजनाओं से 12 प्रतिशत रायल्टी  का मामला भी उनके सामने रखा। हिमाचल को मिलने वाली प्रस्तावित आपदा राशि को लेकर भी सीएम सुक्खू ने पीएम से बात की। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने कहा कि पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट  की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है। लिहाजा यह मसला पीएम के समक्ष उठाएंगे।

18 जुलाई तक दिल्ली में रुकेंगे सीएम

इसके बाद सीएम सुक्खू का केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। दरअसल, केंद्र सरकार का 23 जुलाई को बजट आ रहा है। इससे पहले सीएम सुक्खू प्रदेश के विभिन्न आर्थिक मसले वित्त मंत्री के समक्ष रखेंगे। सीएम सुक्खू 18 जुलाई तक दिल्ली में रुकेंगे और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow