कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई टास्क फोर्स, सीबीआई से मांगी स्टेटस रिपोर्ट  

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की।

Aug 20, 2024 - 15:14
 15
कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई टास्क फोर्स, सीबीआई से मांगी स्टेटस रिपोर्ट  

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। सुनवाई को दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि केवल कोलकाता ही नहीं पूरे देश के डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी।

पुलिस को भी लगाई फटकार 

इसके साथ ही राज्य सरकार से भी रिपोर्ट मांगी। वहीं, पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के लिए फटकार लगाई है। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow