हाईकोर्ट ने दिए आदेश, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सीबीआई करेगी जांच 

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महिला कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Aug 13, 2024 - 16:25
 31
हाईकोर्ट ने दिए आदेश, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सीबीआई करेगी जांच 

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अब इस मामले में सीबीआई जांच करेगी। कोर्ट ने कोलकाता पुलिस से सभी दस्तावेज तुरंत सीबीआई को सौंपने को कहा है। वहीं, इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) द्वारा मंगलवार से ओपीडी सेवाओं को बंद करने के आह्वान के बाद डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने मंगलवार को एम्स दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

जाने पूरा मामला 

बता दें कि ये खौफनाक वारदात 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के 'राधा गोबिंद कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी। जिसके बाद से ही देश भर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है। इसमें बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी।  उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था। वहीं, आरोप की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow