'वाटर कैनन ब्वॉय' को हाईकोर्ट ने दी जमानत, रिहाई को लेकर किसानों ने करना था अंबाला एसपी ऑफिस का घेराव
High Court granted bail to 'Water Cannon Boy' navdeep jalbera
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन से जुड़े 'वाटर कैनन ब्वॉय' नाम से फेमस हुए नवदीप जलबेड़ा को नियमित जमानत दी है। जलबेड़ा की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने 17 जुलाई को अंबाला के एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी। बता दें कि अंबाला पुलिस ने 28 मार्च को मोहाली एयरपोर्ट से नवदीप जलबेडा और उसके साथी गुरकीरत को गिरफ्तार किया था। करीब 71 दिन बाद गुरकीरत शाहपुर को जमानत मिल गई थी, जबकि नवदीप अभी तक जेल में ही था। नवदीप पर करीब एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।
What's Your Reaction?