दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर CM पुष्कर सिंह धामी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से करेंगे मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, जिससे एक बार फिर उत्तराखंड में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
What's Your Reaction?