14 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए अपराधी का मर्डर, ASI रविंदरपाल हत्याकांड का था दोषी
इस हत्या की जिम्मेदारी डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग ने ली है
अमृतसर में साल 2012 में पंजाब पुलिस के एएसआई रविंदरपाल सिंह की हत्या के मुख्य दोषियों में से एक धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की उसी के घर के बाहर बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
धर्मजीत की पत्नी ने बताया कि यह हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर की गई है क्यूंकि जेल में इन दोनों का झगड़ा हो गया था।
धर्मजीत सिंह 12 सितंबर को 14 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इस हत्या की जिम्मेदारी डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग ने ली है, भगवानपुरिया ने एक पोस्ट वायरल कर लिखा कि आज 25/9/25 जो अमृतसर में हमने कत्ल कांड किया है, उस धर्मा की हत्या हुई है जो पैरोल पर था। हालांकि MH One News इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।
What's Your Reaction?